अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर। जिला पंचायत सदस्य प्रतिमा यादव ने अकबरपुर द्वितीय वार्ड संख्या 27 के विकास के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष को छह सूत्री प्रस्ताव दिया। इसमें अफजलपुर गांव से नदी तक नाला, 250 मीटर लेपन कार्य, नसीरपुर तुलसीपुर के मयंदी माउख में दुर्गा मंदिर तक सीसी मार्ग, मंगुरा डिला के दरवेशपुर में पिचमार्ग व सीसी माग, जमुनीपुर के दलित बस्ती में लेपन कार्य तथा मंगुरा डिला में टन्ना मन्ना गांव मे नहर की पुलिया का चौड़ीकरण कार्य शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...