बिजनौर, मई 20 -- नजीबाबाद। एसडीएम ने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में सड़कों और नालों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये और खामियां मिलने पर संबंधित ईओ पर कार्रवाई के लिये रिपोर्ट भेजे जाने की चेतावनी दी। मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में नगर पालिका नजीबाबाद, नगर पंचायत जलालाबाद और साहनपुर के अधिशासी अधिकारियों की एसडीएम विजय शंकर ने बैठक ली । उन्होंने निर्देश दिये कि क्षेत्र में नाले व सड़कों की सफाई कराना सुनिश्चित करें। किसी नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र के इलाके में गंदगी मिली तो इसके लिए सीधे तौर पर संबंधित अधिशासी अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे। इसके साथ ही मलिन बस्तियों में सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्थाओं को सबसे पहले कराई जायें। एसडीएम ने 22 से दरगाहे आलिया नज्फे हिंद जोगीरम्पुरी में होने वाली मजलिसों की व्यवस्थाओं में स...