सिद्धार्थ, नवम्बर 6 -- बर्डपुर। क्षेत्र के गांवों में लगे अधिकतर इंडिया मार्का हैंडपंप खराब हो गए हैं। जानकारी के बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगे अधिकतर हैंडपंप खराब हैं। जो ठीक भी हैं वे दूषित जल दे रहे हैं। कई बार जिम्मेदारों से हैंडपंप ठीक कराने को कहा गया पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। क्षेत्र के विजय कुमार, हरीश, शमशुद्दीन, आलोक चौधरी आदि ने हैंडपंपों को ठीक कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...