शामली, दिसम्बर 8 -- क्षेत्र के गांव हुर्मजपुर व किवाना के किसानों ने रालोद सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे। सोमवार को गांव किवाना व हुर्मजपुर के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल रालोद नेता राजन जावला के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी से उनके दिल्ली स्थित आवास 25 तुगलक रोड पर मिला। इस दौरान राजन जावला ने जयंत चौधरी को गन्ना मूल्य वृद्धि के ऐतिहासिक फैसले के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों व संगठनात्मक मजबूती पर विस्तृत चर्चा हुई। जयंत चौधरी ने राजन जावला द्वारा क्षेत्र में लगातार किए जा रहे जनहित के कार्यों सराहना की।आगामी जिला पंचायत चुनाव में अहम जिम्मेदारी का आश्वासन दिया।किसानों ने बताया कि जयंत चौध...