रुद्रपुर, मार्च 5 -- नानकमत्ता। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचकर मत्था टेका। उन्होंने राज्य व क्षेत्र की सुख, स्मृद्धि के लिए अरदास की। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह व डायरेक्टर गुरवंत सिंह सोनी ने कैबिनेट मंत्री को सिरोंपा व स्मृति चिह्न भेंट किया। क्षेत्र की सुख स्मृद्धि की कामना के लिए गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में सोमवार को श्री अखंड पाठ साहिब रखे गये थे। जिसका बुधवार को भोग पड़ा। भोग के अरदास व प्रसाद वितरण किया गया। वहीं बुधवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब पहुंचकर मत्था टेका। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने मंत्री बहुगुणा के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की। यहां प्रबंधक रणजीत सिंह, सुखवंत सिंह भुल्लर, पालिकाध्यक्ष सितारगं...