पौड़ी, जून 22 -- थलीसैंण ब्लाक के पैठाणी स्थित राहु इंद्रेश्वर महादेव मंदिर के समीप रथवाहिनी और नाबालिका नदी संगम के तट पर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि के लिए गंगा पूजन और आरती आयोजित की गई। क्षेत्रवासी डा. शिवचरण नौडियाल व आनंद रावत पार्थ की संयुक्त पहल पर गंगा की स्वच्छता, निर्मलता व अविरलता के लिए लोगों के सामूहिक नदी तटों की सफाई कर पूजन किया। डा. नौडियाल ने बताया कि मानवकल्याण के लिए गंगा और उसकी सहायक नदियों का संरक्षण जरूरी है। बताया कि प्राचीन सभ्यताओं का विकास नदी तटों के समीप ही हुआ है। उन्होंने लोगों ने नदियों में कूड़ा व अन्य अपशिष्ट पदार्थों को न फैंकने की अपील की। इस मौके पर राज्य सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष मातबर सिंह रावत, डॉ. मनवर रावत, डबल रावत, राजेश रतूड़ी, सुरेंद्र रावत, किरुली नेगी, कमल कंडवाल, दीपक नेगी, मुकेश नेगी ...