लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 11 -- 39वीं वाहिनी एसएसबी पलिया क्षेत्र में दो दिवसीय भ्रमण के लिए पीलीभीत क्षेत्र का मुख्यालय से उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दस्तावेजों की जांच करने के साथ ही बार्डर पर तैनात जवानों के साथ पिलरों का जायजा भी लिया। उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शमा ने वाहिनी पहुंचकर विभिन्न दस्तावेजों की जांच की तथा तैनात जवानों से बातचीत कर ड्यूटी के दौरान आने वाली कठिनाइयों की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति, संसाधनों की उपलब्धता, जवानों की ड्यूटी व्यवस्था तथा आधारभूत सुविधाओं का भी गहन अवलोकन किया। सीमा चैकी गौरीफंटा एवं चेक पोस्ट गौरीफंटा का निरीक्षण किया। भारत नेपाल के बीच हो रहे आवागमन के बारे में जानकारी ली एवं आवागमन के दौरान जा...