औरंगाबाद, मई 19 -- काराकाट लोक सभा क्षेत्र की समस्या व आगामी विधान सभा चुनाव की सफलता को लेकर पूर्व सांसद महाबली सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर चर्चा की। सोमवार को पूर्व सांसद सीएम आवास गए और क्षेत्र की समस्या को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि विभिन्न समस्याओं पर बात चीत की गई जिसके समाधान का आश्वासन दिया गया। काराकाट लोक सभा की सीटों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी घटक दल एकजुट हैं तथा महागठबंधन के सारे समीकरण ध्वस्त हो जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी तथा नीतीश कुमार का पुनः मुख्यमंत्री बनना तय है। कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओ को जन-जन तक पहुंचाए तथा उन्हें लाभ दिलाने का काम करें। कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...