पिथौरागढ़, मई 19 -- कनालीछीना। क्षेत्र में कोल्ड स्टोर,राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में ट्रेड बढ़ाने व बाजार में सोलर लाईट लगाने को लेकर व्यापार संघ अध्यक्ष रवि सिरोला ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास गृह में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। कहा कि इस दौरान उनको क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि मुख्यमंत्री धामी ने संबंधित विभाग व अधिकारियों को उक्त कार्यों को जल्द पूरा किये जाने के निर्देश दिए। सिरोला ने कहा कि उन्होंने सीएम को कनालीछीना के काफल व पहाड़ी उत्पाद भी भेंट किए। उन्होंने काफल का स्वाद सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...