रिषिकेष, जनवरी 29 -- नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने भाजपा पदाधिकारियों से आशीर्वाद लिया। सभी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी। बुधवार को नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ऋषिकेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की। उसके बाद वे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आवास पर पहुंचे और उनके क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की। इसके बाद वह प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी से मिले। सभी पदाधिकारियों ने नरेंद्र सिंह नेगी को शुभकामनाएं दी। नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि बीते पांच वर्षों से डोईवाला में कार्य नहीं हो पा रहे थे, जिन्हें अब पूरा किया जाएगा। क्षेत्र की समस्या का संज्ञान लेकर तीसरी सरकार घर-घर पहुंचेगी। मौके पर जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, मनिंदर सि...