रांची, नवम्बर 5 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। भाजपा सिल्ली के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को नए थाना प्रभारी नवीन कुमार से मुलाकात की और उन्हें अंगवस्त्र व बुके देकर स्वागत किया। मौके पर मंडल अध्यक्ष अम्बुज रजक, राजेंद्र प्रसाद साय, गणेश प्रसाद साहु, श्रृष्टि धर प्रजापति आदि ने थाना प्रभारी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान भाजपा प्रतिनिधि मंडल और थाना प्रभारी के बीच क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर भृंगराज प्रसाद, अमित बेदिया, लखन नायक, संदीप सिंह देव, रमेश महतो, संजय मांझी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...