धनबाद, मई 30 -- धनबाद, विशेष संवाददाता धनबाद विधायक राज सिन्हा गुरुवार को धनबाद विधानसभा क्षेत्र की जन समस्याओं के समाधान के लिए बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता एवं बीसीसीएल के निदेशक एचआर मुरलीकृष्ण रमैया से कोयला भवन में मिले। कोलियरी क्षेत्र की सड़क, पानी, रोजगार, स्वास्थ्य इत्यादि पर चर्चा की। विभिन्न क्षेत्रों को लेकर विधायक ने सीएमडी को मांगपत्र भी सौंपा। पीबी एरिया अंतर्गत एबी सेक्शन में पिटवाटर सप्लाई में जर्जर हो चुके पाइप को बदलने, भूली में टैंकर से पेयजल की आपूर्ति करने एवं स्ट्रीट लाइट लगाने, भूली ए ब्लॉक में वीर कुंवर सिंह सामुदायिक भवन के पास शेड निर्माण, न्यू दिल्ली चौराहा के पास डीप बोरिंग, बरारी कोक प्लांट के बगल के तालाब की सफाई की मांग की। नियोजन संबंधित कुछ मामलों में भी कार्रवाई की मांग की। सेवानिवृत्तकर्मियों के मेडिकल क...