सिमडेगा, अगस्त 24 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कोरोमियां पंचायत के जपलंगा खेल मैदान में रविवार को विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने विधायक मद से निर्मित 285 फीट लंबी चाहरदीवारी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण करते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। विधायक ने कहा कि जपलंगा खेल मैदान की चाहरदीवारी की मांग काफी समय से लंबित थी। ग्रामीणों की अपेक्षाओं को देखते हुए इसे विधायक मद से पूरा कराया गया है। उन्होंने निर्माण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि कार्य मजबूत, गुणवत्तापूर्ण और प्राकलन के अनुरूप हुआ है। विधायक ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अब उन्हें सुरक्षित खेल मैदान उपलब्ध होगा। जिससे खेलकूद की गतिविधियों को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भी क्षेत...