रुडकी, मई 4 -- नगर पंचायत कलियर के वार्ड तीन के सभासद नाजिम त्यागी के प्रस्ताव पर रविवार को इंटरलॉकिंग सड़क और नाले निर्माण का शुभारंभ किया गया। कार्य का शुभारंभ करते हुए नगर पंचायत चेयरमेन प्रतिनिधि सालिम प्रधान ने कहा कि कस्बे के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। रविवार को सभासद नाजिम त्यागी के प्रस्ताव पर वार्ड तीन में एक सड़क और नाला निमार्ण कार्य शुरु किया गया। सभासद नाजिम त्यागी ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना ही उनकी प्राथमिकता है। इस मौके पर हाजी सफक्कत, हनीफ ठेकेदार, सैय्याद मास्टर, आकिल त्यागी, जब्बार त्यागी, गुलजार चौधरी, लाला हाजी, मारूफ त्यागी, लियाकत त्यागी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...