सासाराम, मई 8 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड सभागार मे डीएम उदीता सिंह ने प्रखंड के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बुधवार को प्रखंड की ज्वलंत समस्याओं व उसके समाधान पर समीक्षा बैठक की। बैठक मे नली गली, सडक, आवास, राशन, पेयजल संकट का मुद्दा प्रतिनिधियों ने उठाया। जयंतीपुर मे नल जल की अधिक समस्या का मुद्दा उठाया गया। प्रतिनिधियों ने कहा कि नौहट्टा प्रखंड मुख्यालय मे आधार कार्ड बनवाने या सुधार करने मे व्यापक पैमाने पर धांधली की जाती है। भानू मिश्रा ने कहा कि तिलोखर, पंडुका, परछा में सड़क पर नाला का पानी बहने के कारण प्रतिदिन दुर्घटना होती है। विकलांग शिविर तिलोखर मे लगाने, तिलोखर हाईस्कूल मे तीन कमरा ही रहने के कारण पढ़ाई बाधित होती है। गांधी मैदान मे चाहरदीवारी का निर्माण कराकर स्टेडीयम बनवाने की मांग की। पंचायत सरकार भवन मे आ...