कोटद्वार, जून 5 -- राज्य आंदोलनकारी और नशा मुक्ति एवं किडनी लीवर बचाओ अभियान के संयोजक नंदलाल धनगर ने कोटद्वार विधान सभा के सभी वार्डों की सड़कों को सीसीटीवी निगरानी में लाने की मांग की है। कहा कि इससे वाहनों को बेतरतीब तरीके से चला रहे लोगों पर लगाम लगाने में सहायता मिलेगी। इस संबध में गुरूवार को प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि क्षेत्र की कई सड़कें ऐसी हैं जो सीसीटीवी निगरानी परिधि से दूर हैं और ऐसी सड़कों से ही बेतरतीब तरीके से वाहन चलाने वाले और हिट एंड रन करने वाले चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो जाते हैं। ज्ञापन में उन्होंने प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष से जनहित को देखते हुए इस संबध में सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...