गढ़वा, जनवरी 22 -- गढ़वा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गढ़वा प्रखंड अंतर्गत गोढ़ेया और रमना प्रखंड के हरादाग में चल रहे दोनों विशाल यज्ञ आयोजनों में सहभागिता की। उस दौरान उन्होंने यज्ञ स्थल की परिक्रमा की तथा आयोजन समिति के सदस्यों से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। एसडीएम ने कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा, आपसी सद्भाव और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने सफल आयोजन के लिए यज्ञ आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं और शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम संपन्न कराने की अपील की। उक्त अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की शांति और समृद्धि की कामना की। आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रशासनिक उपस्थिति को प्रेरणादायक बताते हुए सदर एसडीएम के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...