कोडरमा, मार्च 7 -- कोडरमा, संवाददाता । जिले के पलाश जेएसएलपीएस द्वारा गुरुवार को कोडरमा सदर प्रखंड अंतर्गत पथलडीहा आजीविका महिला संकुल संगठन स्वाबलंबी सहकारी समिति लि अंतर्गत समुदायिक संचालित प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन डीसी मेघा भारद्वाज ने किया। इस दौरान डीसी ने समूह की महिलाओं के संबोधित करते हुए जिला के जेएसएलपीएस के माध्यम से सभी ट्रेनिंग को अच्छे ढंग से संचालित करने का सुझाव दिया। साथ ही समूह की महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए आश्वासन दिया गया और भविष्य के किसी तरह का भी सहायता की आवश्यकता हो, तो बेझिझक बोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग और स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कई योजनाएं संचालित है, जिनका सभी दीदियों को प्रशिक्षण के माध्यम से बताया जाएगा, ताकि उन योजनाओं का लाभ लें। महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया जाएगा। जिला कार...