अयोध्या, अगस्त 1 -- तारुन,संवाददाता। तारुन ब्लॉक क्षेत्र की कईं सड़के गड्डायुक्त होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तारुन बाजार से सीएचसी को जाने वाला मार्ग गड्डो में तब्दील हो गया है। जगह जगह गड्ढे होने से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते कर्मचारियों, मरीजो तथा तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही हाल टिकरी पिछौरा मुक्तापुर मार्ग,व आगा गंज केवटहिया ,और पारागरीब शाहदरा मार्ग का है। इन सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे है। जिसपर चलना दुर्घटना को दावत देना है। क्षेत्रवासी शिवमूर्ति पांडये, अमर सिंह, राम बख्श वर्मा, शिवपूजन यादव ने बताया कि इन सड़कों की दयनीय हालत की जानकारी जन प्रतिनिधियों को होने के बावजूद दशा ज्यों की त्यों है। जबकि स्कूली बच्चों सहित हजार...