औरंगाबाद, सितम्बर 9 -- मदनपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लाखों रुपये की लागत से पूर्ण हुई विकास योजनाओं का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य शंकर यादवेंदु ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि 15वीं वित्त आयोग और छठे राज्य वित्त आयोग की मद से कई योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया है। आने वाले दिनों में और भी विकास कार्य पूरे कर आम जनता को समर्पित किए जाएंगे। उन्होंने जानकारी दी कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 में हाल ही में कई योजनाओं का कार्य पूरा हुआ है। इनमें ग्यार बिगहा में 8.50 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण, टंडवा कुशवाहा टोला में 7.50 लाख रुपये से पीसीसी निर्माण, जयपाल बिगहा में 7.50 लाख रुपये की लागत से छठ घाट निर्माण, ईशापुर महादलित टोला में नाली निर्माण, पटनवां ...