किशनगंज, नवम्बर 1 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव के तारीख करीब आ गई है। जिस कारण ठाकुरगंज में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। लगभग हर चाय दुकानों पर लोग अपने पसंदीदा उम्मीदवार के बातों की चर्चा कर रहे हैं। शुक्रवार को वन मिनट कार्यक्रम के दौरान लोगों ने कहा कि वोट देने की आधार देख कर देंगे। क्षेत्र के लिए विकास,रोजगार,कृषि से संबंधित उद्योग को प्रमुखता देने वाले को तरजीह देंगे। जात पात धर्म को दरकिनार कर सबका साथ, सबका विकास करने वाला विधायक हो , जो सुदूर ग्रामीण इलाके तक विकास को नया आयाम दे सके, वैसा विधायक चाहिए। संतोष रॉय हमें ठाकुरगंज में वैसा विधायक चाहिए जो लोगों के लिए क्षेत्र में उपलब्ध हो रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा के प्रति तत्पर रहे। ठाकुरगंज में जो समस्या है उसका समाधान करने वाला हो। वीरेंद्र पासवान। इलाके में अम...