किशनगंज, अक्टूबर 19 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म होता जा रहा है। क्षेत्र में लगभग सभी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणाओं के बाद चुनाव काफी दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है। बहादुरगंज विधानसभा से कई उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिलने से उनके समर्थकों में रोष की लहर हैं तो वहीं जिन उम्मीदवारों को इस बार के चुनाव में अपना भाग्य आजमाने का मौका मिला है उनके समर्थक पूरे जोश से उनके साथ खड़े हैं। लेकिन किसके सिर विधायक का ताज लगेगा ये फैसला बहादुरगंज विधानसभा की जनता के हाथो में है। पूर्व में जनता से किए गए विकास के अधूरे वादे के साथ साथ कुछ नए वादों के साथ आनेवाले उम्मीदवारों के सामने टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र की जनता भी कई प्रस्ताव रखने वालीं है। क्षेत्र का प्रतिनिधि कैसा हो और जनता की उनसे क्या अपेक्षाएं ह...