रिषिकेष, दिसम्बर 24 -- विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र के समग्र विकास एवं नागरिक सुविधाओं को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है। केंद्र और राज्य सरकार इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है। बुधवार को ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिपुरकला में लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन नई सीवरेज लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधियों को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीवरेज जैसी बुनियादी सुविधाओं से आमजन के स्वास्थ्य और स्वच्छता का सीधा संबंध है। इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान क्षेत्रवासियों को...