सीवान, नवम्बर 16 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। क्षेत्र का समग्र और संतुलित विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। विजयी होने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के विश्वास को वे विकास कार्यों के जरिए पूरी तरह निभाएंगे। यह बातें बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से पहली बार निर्वाचित हुए जदयू विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल ने कही। स्पष्ट किया कि अब ध्यान उन इलाकों पर रहेगा जो अब तक विकास की मुख्यधारा से दूर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट, जर्जर सड़कों और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को दूर करने के लिए वे प्राथमिकता के आधार पर योजनाएं शुरू करेंगे। विधायक ने बताया कि युवाओं और किसानों...