सिमडेगा, जुलाई 10 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के राजाबासा और घुटबहार के बीच नवाबांध नाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनने वाले पुल का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया। इधर पुल निर्माण होने की सूचना से लोगों में खुशी की लहर है। बताया गया कि यह पुल राजाबासा पंचायत और घुटबहार पंचायत से लेकर ठेठईटांगर प्रखंड के सैकड़ों गांवों और टोलों को साप्ताहिक बाजार से जोड़ेगी। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। आने वाले वर्षों में क्षेत्र के प्रत्येक गांव को जोड़ने के लिए नदियों पर पुल का निर्माण होगा। प्रखंड के सभी गांव को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पुल क्षेत्र ...