रिषिकेष, मई 13 -- विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। किसी भी क्षेत्र की सड़कें ही उसके विकास का बखान करती हैं। ऐसे में क्षेत्र की सड़कों को बनाया जा रहा है। यह बातें उन्होंने मंगलवार को केशवपुरी, राजीवनगर वार्ड नंबर 12 में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। विधायक बृजभूषण गैरोला ने विधायक निधि के 7.51 लाख से बनी निर्मित आंतरिक सीसी मार्ग और 2.51 लाख से बने राजकीय प्राथमिक विद्यालय के टीनशेड का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य कार्यदायी संस्था नगर पालिका परिषद डोईवाला ने किया है। कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य हो रहे हैं, क्षेत्र का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है। भाजपा सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। धामी सरकार के नेतृत्व में विकास का पहिया तेज गति से दौ...