आजमगढ़, अगस्त 19 -- जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। सपा नेता एवं विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने रविवार को मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के सठियांव और जहानागंज ब्लॉक में 43 लाख 09 हजार 680 रुपये की लागत से बने चार निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को गति देना और जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। एमएलसी ने बताया कि सठियांव ब्लॉक के करपिया ग्राम राजभर बस्ती में 13 लाख 21 हजार 680 रुपये की लागत से 140 मीटर लंबा सीसी रोड और ढकवा स्थित मदरसा गैसुल अरबिया से नंदलाल यादव के घर तक 10 लाख रुपये की लागत से 200 मीटर इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण कराया गया है। वहीं जहानागंज ब्लॉक के ग्राम सेमरौल में 11.80 लाख रुपये की लागत से शिवनाथ के घर से मौर्य बस्ती तक सीसी रोड और ग्राम...