रामगढ़, सितम्बर 26 -- रजरप्पा, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड के कुंदरू कला पंचायत के सरैया स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में जिला परिषद योजना से लगभग 14 लाख की लागत से बने नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन हुआ। वहीं कुंदरू कला अंतर्गत बंगलामुखी धाम में लगभग 15वे वित्त आयोग से 4 लाख 89 हजार 518 रुपए की लागत से बने शेड तथा चबूतरा का उद्घाटन फीता काट तथा नारियल फोड़ कर किया गया। मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो उर्फ डीएम, कुन्दरू कला मुखिया किशुन राम मुण्डा ने संयुक्त रूप से फीता काट एवं नारियल फोड़ कर किया। मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद के हर क्षेत्र में विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। सरैया के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में शौचालय के निर्माण हो जाने से बच्चों को खुल...