किशनगंज, नवम्बर 16 -- पोठिया। निज संवाददाता शनिवार को विधानसभा चुनाव में किशनगंज विधानसभा से जीत दर्ज करने के बाद नवनिर्वाचित विधायक मो. कमरूल होदा, पोठिया प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर वोटरों से मिलकर उनके प्रति आभार प्रकट किया। लोगों ने भी नवनिर्वाचित विधायक को जीत की बधाई दी। नवनिर्वाचित विधायक मो. कमरुल होदा ने लोगों से कहा की जिस प्रकार आप लोगों ने मुझे बड़ी जीत दिलाकर हमपर भरोसा जताया है में आपके भरोसे पर खड़ा उतरुंगा। क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता है। शनिवार को नवनिर्वाचित विधायक का विजय जुलूस पोठिया पहुंचा। प्रखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के लोगों का आना शुरू हो गया था। विजय जुलूस में नव निर्वाचित विधायक मो. कमरूल होदा सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता विजय जुलूस में शामिल रहे। इस प्रकार प्रखंड के रायपुर पंचाय...