छपरा, अक्टूबर 27 -- जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा सारण पहुंचे सारण के परसा विधानसभा क्षेत्र के खानपुर और बभनगांवा में चुनावी कार्यक्रमों में हुए शामिल विपक्ष पर निशाना साधते कहा- मौका मिलने पर घर भरने में लगा रहा विपक्ष फोटो 28 : परसा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को आयोजित बैठक को सम्बोधित करते जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा व कार्यकर्ता परसा/दरियापुर। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया। वे देश के ऐसे इकलौते नेता हैं जो बीस वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे, कई बार केंद्र सरकार में मंत्री पद संभाला, फिर भी आज तक दामन पर एक भी दाग नहीं लगने दिया। अपने चुनावी कार्यक्रम के दौरान रविवार को एक दिवसीय दौरे पर सारण पहुंचे राष्ट्री...