दुमका, अगस्त 2 -- जरमुंडी। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव बासुकीनाथ में आनेवाले कांवरियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ सीके शाही ने शुक्रवार को विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया। बता दें कि बासुकीनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र में 19 स्वास्थ्य शिविर में कांवरियों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉक्टर सी के शाही ने श्रावणी मेला क्षेत्र में स्थित इन शिविरों में निरीक्षण के दौरान दवाईयों की उपलब्धता सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मेला क्षेत्र के विभिन्न शिविरो में ड्युटी पर देर से आनेवाले प्रतिनियुक्त कर्मियों पर नाराजगी जताई। क्षेत्रीय उपनिदेशक ने कहा कि शिफ्ट बदलने के समय देर से पहुंचनेवाले प्रतिनियुक्ति कर्मियों को बर्दाश्त नहीं किया जा...