रामगढ़, सितम्बर 19 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा समिति ने गुरुवार को केदला उत्खनन परियोजना और झारखंड उत्खनन परियोजना खदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में श्रमिक संगठन युकोवयू के नीरज सिंह, सीएमयू के खुशिलाल महतो, बीसीकेयू के संजीवन सिंह, सीसीएल सीकेएस के जय प्रकाश राणा, आरसीएमयू के बिनोद कुमार सिंह, एनसीओईए हीरा यादव, एजेकेएसएस राजकुमार साव, जेएमएस के राजु महतो, सीएमओएआई के वरुण कुमार आदि लोग शामिल थे। टीम का नेतृत्व एरिया सेफ्टी ऑफिसर प्रमोद कुमार कर रहे थे। टीम के सदस्यों ने खदानों का निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं होना, हॉल रोड जगह जगह संकिर्ण होना सहित कई अन्य मुद्धों को प्रबंधन के समक्ष रखा। प्रबंधन ने टीम के सदस्यों की ओर से दिए गए सुझाव को जल्द की ठिक कर...