चतरा, मई 4 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। रविवार को प्रखंड क्षेत्र के गाड़ीलौग में रैयत विस्थापित मोर्चा के बैनर तले बैठक हुई ।बैठक की बैठक की अध्यक्षता जिप सदस्य सुभाष यादव व संचालन विनोद गंझू ने किया। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें रैयत विस्थापित मोर्चा का क्षेत्रिय सम्मेलन दस मई को मगध के देवलगड़ा मेला टांड में करने का निर्णय लिया गया। जिसमें मगध परियोजना से प्रभावित विस्थापित रैयत एवं रैयत विस्थापित मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्य भाग लेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सीसीएल द्वारा अधिग्रहित खाली पड़ी भूमि एवं उत्खनन के बाद खाली जमीन को सीसीएल के द्वारा समतलीकरण कर के भू स्वामी एवं मूल रैयतों को वापस किया जाए ।खनन क्षेत्र में 75 प्रतिशत आउटसोर्सिंग कंपनी में विस्थापितों को बहाल किया जाए। जिन रैयतों का जमीन में खनन हो चुका है ।वै...