पाकुड़, अगस्त 1 -- क्षेत्रीय समस्याओं से रूबरू हुए प्रदेश महासचिव तनवीर आलम पाकुड़। प्रतिनिधि कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ पार्टी की सांगठनिक मजबूती पर जोर दिया, बल्कि क्षेत्रीय समस्याओं पर भी गंभीरता से चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीकुमार ने की। कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव से जुड़ी समस्याओं को रखा, जिसमें ग्रामीण सड़कों की दुर्दशा, बिजली की अनियमित आपूर्ति, स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाली और सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी जैसे अहम मुद्दे प्रमुख रहे। उन्होंने सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और भरोसा दिलाया कि इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों तक पहुंचाया जाए। कार्यक्रम के दौरान कुछ फ...