गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- जैतपुर, हिदुस्तान संवाद। पिपरौली ब्लॉक के कालेसर निवासी पंकज सिंह और राणा सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण कराने की संबंधी पत्र सौंपा गया। पंकज सिंह द्वारा कालेसर में स्थित भगवान शिव के प्राचीन मंदिर बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर को पर्यटन विभाग से सुंदरीकरण, कालेसर में ही स्थित अंत्येष्ठि स्थल (मोक्षधाम) पर साफ सफाई और सुंदरीकरण और शहर के प्रवेश द्वार माने जाने वाले कालेसर जीरो प्वाइंट पर बस स्टाप के लिए मांग पत्र दिया गया। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...