अंबेडकर नगर, जुलाई 21 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी आलापुर विधानसभा इकाई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक त्रिभुवन दत्त के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के विरोध में सपाई रामनगर कार्यालय पर एकत्रित हुए। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। विधायक ने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम को दरकिनार कर प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के समायोजन/युग्मन के नाम पर प्रदेश के गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का कुचक्र रचा जा रहा है, जिस पर तत्काल रोक लगाई जाय। अत्यन्त कम वर्षा के कारण खरीफ की फसलों की सिंचाई की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए सूखी नहरों एवं बन्द पड़े सरकारी नलकूपों का संचालन पूर्ण क्षमता के अनुसार सुनिश्चित किया जाय। ग्र...