हाथरस, नवम्बर 7 -- हाथरस। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आगामी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए तैयारियों को तेज कर दिया है। जल्द ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। एडेड,राजकीय और वित्तविहीन विद्यालयों का निरीक्षण माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव कार्यालय से अधिकारियों के स्तर से किया जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बुधवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। 18 फरवरी से परीक्षा शुरू होगी। जोकि 12 मार्च को जाकर संपन्न होगी। परीक्षाओं को लेकर केंद्रों के निर्धारण की तैयारी भी तेज कर दी गई है। दस नवंबर तक विद्यालय संचालकों की ओर से सूचनाओं को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। अपलोड सूचनाओं का सत्यापन तहसील स्तर पर गठित टीमों के जरि...