मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह और प्रभारी महासचिव सह संयुक्त सचिव विनय मोहन के नेतृत्व में शुक्रवार को शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक से मुलाकात की। उन्हें तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलों के शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया गया। इस शिष्टाचार मुलाकात में तिरहुत प्रमंडल के सचिव देव शंकर प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष गोपी वल्लभ, जिला अध्यक्ष रामप्रीत राय, जिला सचिव प्रियदर्शन, वैशाली जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार, वैशाली जिला सचिव सौरभ, कमलजीत, गिरीश दत्त, सुमित कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...