बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- एमएस इंटर कॉलेज में आयोजित क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य राममोहन वशिष्ठ ने दीप प्रज्वलन कर विधिवत रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन पारस गुप्ता ने किया, जबकि प्रतियोगिता की देखरेख खेल प्रभारी नागेंद्र वीर सिंह द्वारा की गई। खेल प्रभारी ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अंडर-19 बालक वर्ग में भजनपाल इंटर कॉलेज, ककोड़ के डेबिड ने प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। अंडर-17 बालक वर्ग में प्रियांशु ने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। अंडर-14 बालक वर्ग में जैन इंटर कॉलेज के प्रभात ने बाज़ी मारी। वहीं छात्राओं की बात करें तो अंडर-14 बालिका वर्ग में एमएस इंटर कॉलेज की छात्रा अंशिका ने पह...