बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- डिबाई के पला कसेर स्थित पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं का दबदबा रहा। बालक वर्ग में जनता इंटर कालेज दानपुर प्रथम स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में जनता इंटर कालेज दानपुर,पीएम श्री पला कसेर,चेतराम हरियाणा इंटर कालेज डिबाई,कुबेर इंटर कालेज डिबाई ने प्रतिभाग किया। जिसमें पूजा, दिव्या, पायल, अलीमा, रहनुमा,सहुमेरा, इफरा पल कसेर, मोनिका,वर्षा चेतराम डिबाई, बालक वर्ग में प्रशान्त कृष,अंश,ईशांत दानपुर, जितेन्द्र,प्रिंस,प्रियांशु चेतराम डिबाई चयनित हुए। प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार ने बताया कि बालिकाओं की जनपदीय शतरंज प्रतियोगिता 20 सितम्बर को पला कसेर में तथा बालकों की डीएवी बुलन्दशहर में होगी। खेल का शुभारंभ क्षेत...