धनबाद, अगस्त 5 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता विद्या भारती के तत्वावधान में बिहार के औरंगाबाद में आयोजित क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-19 बालक व बालिका में प्रथम, अंडर 14 में बालिका में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम बढ़ाया है। प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल आवश्यक है। विशेष कर आज के दौर में खेल को अपने जीवन का अभिन्न अंग बना लेना चाहिए। इससे न केवल शारीरिक अपितु बौद्धिक क्षमता भी विकसित होती है। विजेता छात्र-छात्राएं विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के खुर्जा में 27 से 30 सितंबर तक होने वाली राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। औरंगाबाद गई टीम का नेतृत्व आलोक चौधरी,...