पीलीभीत, अगस्त 7 -- जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय क्षेत्रीय स्तर की वॉलीवाल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किय। वॉलीबाल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बीसलपुर के प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह रहे। इस दौरान डॉ. बीके सिंह ने फीता काटकर तथा टीम के खिलाड़ियों से परिचय किया। प्रतियोगिता में उप्र व उत्तराखंड से आगरा समेत आठ संकुलों के कुल 83 जवाहर नवोदय विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ष, अंडर-17 वर्ष व अंडर-19 वर्ष तीन ग्रुप में होने वाली प्रतियोगिता में चयनित होने वाले छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भागीदारी करने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में कल से ही बस द्वारा टीमों का आगमन हो रहा है। विजेता खिलाड़ियों के चयन के...