बाराबंकी, जून 6 -- बाराबंकी। क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत व भाजपा नेता रामदेव सिंह ने गुरुवार को सुबेहा क्षेत्र के कमेला गांव में बनी डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक ने ग्राम प्रधान के इस कार्य की काफी सराहना करते हुए कहा कि इस पंचायत के आस-पास के गांवों के छात्रों को भी इस लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ने का अवसर मिलेगा। यह एक अच्छा और सार्थक प्रयास है। वातानुकूलित लाइबे्ररी में एक साथ ग्रामीण इलाके के छात्र बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं। इस अवसर पर हैदरगढ़ चेयरमैन आलोक तिवारी प्रधान चुन्नी सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोनू सिंह नरायण द्विवेदी, दीपक तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...