हापुड़, अक्टूबर 2 -- जिला अस्पताल हापुड़ में 18 करोड़ की लागत से बन रही क्रिटिकल केयर यूनिट का गुरूवार दोपहर क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन यूनिट में व्यवस्थाओं को जांचा और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। जिला अस्पताल हापुड़ में धीरे धीरे स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ रही हैं। यहां वर्तमान में 18 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण चल रहा है। इस यूनिट के निर्माण होने से अस्पताल में अति गंभीर बीमारी ह्दय रोग, हैड इंजरी, डायलिसिस, फेफड़ों की बीमारी, आदि के उपचार की सुविधा शुरू हो जायेगी। यूनिट का निर्माण लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो गया है। गुरूवार दोपहर क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर वार्ड का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं को जांचा। इसके अलावा उन्हों...