मिर्जापुर, अगस्त 3 -- पड़री, हिन्दुस्तान संवाद। स्वामी गोविंदाश्रम इंटर कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को क्षेत्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अंडर 19, 17 एवं 14 आयु वर्ग के गांधी विद्यालय कछवां, शिव इंटर कॉलेज मिर्जापुर एवं स्वामी गोविंदाश्रम इंटर कॉलेज पैड़ापुर के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। अर्पित, जयप्रकाश, रवि शंकर, भोले शंकर, जीवेश, प्रियांशु आदि ने जीत हासिल की। विजेता खिलाड़ी जमालपुर देवकली इंका में आयोजित जनपद स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदामा प्रसाद ने अखाड़े का पूजन कर खेल का शुभारंभ कराया। शैलेंद्र भारतीय,दीपक कनौजिया, राजीव सिंह, दीपेंद्र नारायण, महेंद्र राव एवं आशुतोष उपस्थित रहे। कोच श्याम रूप निर्णायक रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...