आरा, नवम्बर 22 -- -अब दिल्ली में नेशनल लेवल पर करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन आरा। सीबीएसई की ओर से पटना स्थित डीएवी पुनाईचक में आयोजित क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में आरा के बामपाली स्थित ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय से चयनित दो मेधावी छात्र रजत शिखर और देवदत्त दुबे ने अपने मेंटर्स सूरज प्रकाश एवं चंदन कुमार के दिशा-निर्देशन में सब थीम रिक्रिएशनल एन्ड मैथमेटिकल मॉडल्लिंग के अंतर्गत अद्भुत अभिनव गणितीय प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। इसका नाम है रिक्रियेशनल डिसिमल प्लेट। इस प्रोजेक्ट को जजों ने सराहा और इस प्रेजेंटेशन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय को विजेता विद्यालयों की सूची में स्थान मिला, जिसके साथ ही दोनों छात्र दिल्ली में आयोजित होने वाले सीबी...