सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा जिले में रविवार को दस केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई गई। इस दौरान परीक्षा में 2355 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। डीएम बीएन सिंह और एसपी अभिषेक वर्मा ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 4128 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा को लेकर कुल दस केंद्र बनाए गए थे। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक हुई। पंजीकृत 4128 परीक्षार्थियों में से मात्र 1778 ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जबकि 2350 अनुपस्थित रहे। यानी कुल 43.07 प्रतिशत ही अभ्यर्थियों की उपस्थित रही। इसी तरह दूसरी ...