मधुबनी, अगस्त 4 -- मधुबनी, एक संवाददाता। ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय बिहार सरकार के अंतर्गत संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मूसानगर बुनकर कॉलोनी भौआरा मधुबनी का शनिवार को उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय राज्य निदेशक (एस डी आर) आर के सक्सेना द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एस डी आर आर के सक्सेना ने संस्थान में एक फैकल्टी की कमी पर असंतोष व्यक्त किया। संस्थान में कार्यरत कर्मियों को आवास भत्ता नहीं मिलने पर नाराजगी प्रकट किया। उन्होंने इस संस्थान में अगरबत्ती निर्माण उद्योग के संचालित हो रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया। प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर उन्होंने संतोष प्रकट किया। एस डी आर सक्सेना ने प्रशिक्षणार्थियों के आवासन एवं खाने की व्यवस्था के गुणवत्ता के साथ ही आधारभूत संरचना पर संतोष प्रकट किया। एसडीआर सक्सेना ...