गोंडा, अक्टूबर 11 -- गोण्डा, संवाददाता। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी और पांच अज्ञात व्यक्तियों पर मुजेहना क्षेत्र के कार्यवाहक ब्लॉक कमांडर निरंकार पाण्डेय ने टीमों को किट न वितरण करने और मारपीट समेत कई आरोप लगाए है। एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अफसर समेत पांच अज्ञात पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। थाना धानेपुर क्षेत्र के ग्राम पंडित पुरवा निवासी युवा कल्याण विभाग में कार्यवाहक ब्लाक कमान्डर मुजेहना के पद पर कार्यरत पीड़ित निरंकार पाण्डेय ने दर्ज मुकदमें में कहा है कि 31 अगस्त को 11 बजे जिला युवा कल्याण अधिकारी राजितराम कनौजिया के निर्देश पर किट प्राप्त करने के लिए पूरे सवसुख ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष श्याम किशोर पन्डित और सोहास के दीपक तिवारी को लेकर जवाहरलाल नेह...