चम्पावत, नवम्बर 29 -- चम्पावत में एसएसबी पंचम वाहिनी में तीन दिनी क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई। का समापन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्रीय मुख्यालय अल्मोड़ा की टीम विजेता बनी। एसएसबी परिसर में हुई प्रतियोगिता में वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने कहा कि खेल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत करती हैं। कमांडेंट ने विजेता टीम को पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समापन पर कमांडेंट के अलावा द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार, उप कमांडेंट शिव राम, सहायक कमांडेंट नवीन कुमार, नीरज चौहान के साथ ही 55वीं वाहिनी पिथौरागढ़, पीलीभीत और चम्पावत के सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...